पानीपत के समालखा में गुड़ मंडी में राजेंद्र गाजर पाक की दुकान पर रात के समय में पांच बदमाशों ने हमला कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। बदमाशों ने धमकी देते हुए फायरिंग की, जिसमें शीशे का दरवाजा टूट गया और दुकानदार के बेटे मनोज को कांच लगने से चोट आई। घायल मनोज को तुरंत शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुकान मालिक राजेंद्र ने बताया कि उनके बेटे मनोज दुकान पर बैठे थे, तभी दो युवक अंदर आए और शीलू डाहर का नाम लेकर एक करोड़ रुपये की मांग वाली पर्ची थमाई। पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। बाहर खड़े उनके तीन साथियों ने गेट पर फायरिंग शुरू कर दी। एक ने दो और दो ने एक-एक गोली चलाई। हमलावर मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र कादियान और थाना प्रभारी गुलशन राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद की और बदमाशों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी गुलशन राणा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।














































