गांव बादली में बीती देर रात एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। देर रात युवक अपने साथी के साथ गांव से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान दूसरी गाड़ी में आए बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसको छुट्टी मिल गई। बाद में उसने घर पर दम तोड़ दिया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए।
जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय कर्मवीर ईंट सप्लाई करने का काम करता था। बीते दिन किसी के साथ उसका झगड़ा हुआ, जिसके बाद रात करीब 10 बजे कर्मवीर और जयप्रकाश अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव से ही घर की ओर जा रहे थे। गाड़ी में साथ मौजूद जयप्रकाश ने बताया कि रात को घर जाते समय जब वे बादली गांव के बाईपास पर लाडपुर मोड़ के पास पहुंचे। वहां अचानक एक गाड़ी आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद गाड़ी आगे लगाकर कर्मवीर को गाड़ी से उतार लिया और ताबड़तोड़ उस पर लाठी-डंडों से वार करने शुरू कर दिया।
कर्मवीर को पीटकर गाड़ी में आए युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, कर्मवीर को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां से रात को ही परिवार के सदस्य कर्मवीर को घर ले आए। वहीं, जब परिवार के सदस्य सुबह उठे तो कर्मवीर को देखने गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।