पानीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह कार्रवाई सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में दर्ज लूट व फायरिंग मामले (एफआईआर नंबर 591, दिनांक 13 अक्तूबर 2025) से जुड़े संदिग्धों को पकड़ने के दौरान हुई।
जानकारी के अनुसार, जिंद जिले के जवाहरा-शाहपुर रोड के पास रात करीब 2 से 3 बजे के बीच पुलिस ने आरोपियों नवीन और संदीप को उनके साथी दीपक सहित घेरने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मोटरसाइकिल से फरार होने की कोशिश की।














































