Haryana Crime: पानीपत में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

parmodkumar

0
2

पानीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह कार्रवाई सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में दर्ज लूट व फायरिंग मामले (एफआईआर नंबर 591, दिनांक 13 अक्तूबर 2025) से जुड़े संदिग्धों को पकड़ने के दौरान हुई।

जानकारी के अनुसार, जिंद जिले के जवाहरा-शाहपुर रोड के पास रात करीब 2 से 3 बजे के बीच पुलिस ने आरोपियों नवीन और संदीप को उनके साथी दीपक सहित घेरने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मोटरसाइकिल से फरार होने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में दो घायल
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी संदीप और सन्नी के पैरों में गोली लगी। दोनों को तुरंत पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

लूटकांड की पृष्ठभूमि
शिकायतकर्ता राजवंती पत्नी सुरेश निवासी विकास नगर, पानीपत ने बताया था कि संजीव उर्फ बाजा और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर ₹3 लाख नकद, सोने की चेन और चांदी की पायलें लूट लीं तथा परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

बरामदगी और नई एफआईआर
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन अवैध पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में इसराना थाना में नई एफआईआर नंबर 356, दिनांक 8 नवंबर 2025 दर्ज की गई है।

पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। यह मुठभेड़ पुलिस की तत्परता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की सख्त प्रतिबद्धता को दर्शाती है।