हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, अब नंबरदारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।

Parmod Kumar

0
249

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि राज्य के नंबरदार एवं उसके परिवार को ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख रूपए तक प्रति वर्ष कैशलेस इलाज करवाया जा सकेगा. डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने मंगलवार को यहां अधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य के नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे. ये कार्ड प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर व इंपैनल्ड अस्पतालों में बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 612 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैनल्ड हैं जिनमें 436 निजी व 176 पब्लिक अस्पताल शामिल हैं.

प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदार

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदार हैं जिनके परिवारों को केंद्र सरकार की उक्त योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर जल्दबाजी में नंबरदार के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में एडमिट होने के वक्त अपना आयुष्मान कार्ड साथ ले जाना भुल गया है तो भी बॉयोमीट्रिक से उसकी एंट्री करके ईलाज को तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.

 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस योजना के तहत डिस्चार्ज होने के बाद मरीज के मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा कि उसका इलाज के दौरान कितना खर्च आया है. यही नहीं मरीज से उसके इलाज के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार हर साल 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाती है.