हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव का हटना तय हो गया है, जानिए कौन बनेगा राज्य का नया डीजीपी।

Parmod Kumar

0
674

हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव का इंटेलिजेंस ब्योरो में जाने के लिए एसीएस होम को लहिका पत्र गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गया है। उनका यह पत्र स्वीकार कर लिया गया है गृह मंत्री ने डीजीपी का पत्र स्वीकार करने के बाद सीएम को भेजी फाइल पर लिखा की परिवार व् करिअर के लिए यादव जाना चाहते है। तो उन्हें रिलीव कर दिया जाए। लेकिन तब तक न किया जाए जब तक नए डीजीपी की नियुक्ति नहीं होती।
इससे अनिल विज और डीजीपी मनोज यादव की तनातनी और बढ़ गई है। लेकिन इस माहौल के बीच हरियाणा के मौजूदा डीजीपी मनोज यादव का हटना तय हो गया है। यादव के पद छोड़कर वापिस केंद्रीय सेवा में जाने की इच्छा जताने के बाद राज्य के नए डीजीपी की तलाश जारी हो गई है। नए डीजीपी का चयन अगले एक माह में हो सकता है।
विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा को निर्देश दिए की नए डीजीपी की नियुक्त्ति के लिए आईपीएस अधिकारियो के नाम का पैनल बनाया जाए। नए डीजीपी के पद की दौड में शत्रुजीत कपूर दो आईपीएस पीके अग्रवाल और मोहम्मद अकील से आगे मने जा रहे है इसके साथ ही आरसी मिश्रा के नाम पर भी विचार चल रहा है।
होम डिपार्टमेंट की और से डीजीपी के लिए बनाये पैनल में 5 नाम तय है। यदि सरकार ने 30 वर्ष के सेवा पूरी करने वालो के नाम भी भजे तो इसमें दो और नाम एडीजीपी अलोक कुमार रॉय व् संजीव कुमार जैन का भी जुड़ जाएगा।