रेवाड़ी में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब पटौदी रोड स्थित सनसिटी फाटक के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान बावल क्षेत्र के कालड़ावास गांव निवासी करीब 26 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। वह टैक्सी चलाने का काम करता था और आश्चर्य की बात यह रही कि उसका शव जिस स्थान पर मिला, वहीं उसकी टैक्सी भी खड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही रेवाड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने सबसे पहले शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर जुटी भीड़ के बीच यह सवाल उठता रहा कि आखिर एक युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया या फिर इस मौत के पीछे कोई और वजह छिपी हुई है।
थाना प्रभारी गजराज ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि सनसिटी फाटक के पास एक युवक पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां एक टैक्सी भी खड़ी थी। मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई, जो पेशे से टैक्सी चालक था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल इसे अज्ञात कारणों से जोड़कर जांच की जा रही है।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि प्रदीप ने आत्महत्या की या उसकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि प्रदीप पिछले कुछ दिनों से मानसिक दबाव में था या किसी प्रकार के विवाद में उलझा हुआ था।
टैक्सी पास में खड़ी मिलने से यह आशंका भी जताई जा रही है कि प्रदीप खुद गाड़ी चलाकर यहां आया और किसी कारणवश उसने पेड़ पर फंदा लगा लिया। हालांकि यह भी संभावना है कि उसे यहां किसी ने बुलाया हो और बाद में उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया हो।
फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों से पर्दा उठ पाएगा। परिजनों और आसपास के लोगों के बयान जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में भी शोक का माहौल है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर प्रदीप की मौत के पीछे सच्चाई क्या है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।