हरियाणा के विद्युत-ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को 22 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन मुहैया कराएगी

Parmod Kumar

0
749

हरियाणा में विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से वर्ष 2021-22 के लिए 22 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे। प्रदेश के विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि, उनकी सरकार आगामी मार्च के महीने तक 7 हजार कनेक्शन मुहैया कराएगी। मंत्री ने दावा किया कि, अब तक लोगों को 15 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।

मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि, उनकी सरकार प्रदेश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने में जुटी है। उन्होंने हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नवीन एवं नवीकरीण ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यह बात कही।रणजीत सिंह ने कहा कि, हमारी सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 तक प्रदेश में 50 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि, हमने वर्ष 2021-22 के लिए 22 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें से अब तक 15 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, और बाकी 7 हजार कनेक्शन मार्च 2022 तक दे दिये जाएंगे।
मंत्री रणजीत सिंह ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2005 और ऊर्जा दक्षता के प्रयासों को मान्यता देने के लिए विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर सराहा। इस दौरान उनकी ओर से विजेताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र और 50 हजार से 2 लाख रूपए तक की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

वहीं, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक डॉ. हनीफ कुरैशी ने कहा कि, हरियाणा में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2005 को लागू करने के लिए हरेडा को नोडल एजेंसी बनाया गया है। कुरैशी ने कहा कि, प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के लिए किए गए प्रयासों को मान्यता देने के लिए हर साल विभिन्न श्रेणियों के ऊर्जा उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।