आज विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के किसान एकत्र हुए थे। पंचायत के दौरान किसान नेताओं ने अपनी प्रमुख मांगों को सामने रखते हुए, आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की योजना बना सकते हैं।
पंचायत में किसान नेताओं रतन मान और सुरेश कोथ सहित सैकड़ों किसान पहुंचे हैं। किसानों की मांगों में मुख्य रूप से फसल अवशेष जलाने को लेकर उन पर दर्ज किए गए मामलों और ‘रेड एंट्री’ का मुद्दा है। किसानों का आरोप है कि फसल अवशेष जलाने के आरोप में उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे उनके रिकॉर्ड पर ‘रेड एंट्री’ की जा रही है। इसका परिणाम यह होता है कि किसान अपनी फसल को दो साल तक मंडियों में नहीं बेच सकते।