हरियाणा सरकार को 45 और प्रशासनिक अधिकारी मिल गए हैं। 2022 बैच के चयनित 45 एचसीएस (हरियाणा सिविल सर्विस) अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। इसके साथ ही इन अधिकारियों के पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। शुक्रवार को इन अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव संजीव कौशल ने संवाद किया।
45 अधिकारियों के आने से अधिकारियों के अभाव से जूझ रहे विभागों को राहत मिलेगी। साथ ही, उन अधिकारियों को भी राहत मिलेगी, जिनके पास वर्कलोड बढ़ा हुआ है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कौशल ने युवा एचसीएस अधिकारियों को कुशल प्रशासन के टिप्स दिए। साथ ही, निष्पक्ष और पूर्वाग्रह भेदभाव से मुक्त रहकर ईमानदारी और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
सुशासन के बुनियादी सिद्धांतों पर फोकस करते हुए राजनीतिक झुकाव से बचने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पोस्टिंग के बाद क्षेत्र का अनुभव युवा अधिकारियों को जटिल गतिशीलता की समग्र समझ प्रदान करेगा और सरकार, नागरिकों, व्यवसायों, कर्मचारियों एवं अन्य सरकारी एजेंसियों सहित विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल को बनाए रखेगा। हिपा की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी ने कहा कि इन एचसीएस अधिकारियों को एक कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ा है। इस कार्यक्रम को सोच-समझकर तैयार किया गया था, जिसमें प्रशासनिक कर्तव्य, हाल ही में किए गए संवैधानिक संशोधन, राजस्व प्रबंधन, कानूनी मामले, स्थानीय व पंचायती शासन और मानवाधिकार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल रही। प्रशिक्षुओं को जिला प्रशासन से जोड़ा गया, जिसमें उन्होंने जिलों के अंदर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया और अपनी सीख को वास्तविक परिदृश्यों में लागू कर सकेंगे।