हरियाणा सरकार ने फिर लगाईं कुछ पाबंदियां, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’, स्थगित किए

Parmod Kumar

0
667

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ की गाइडलाइनस को 19 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा 8 और जिलों को कैटेगरी-A में शामिल कर उनमें भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। साथ ही 5 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने महामारी के मद्देनजर फिर एक बड़ा निर्णय लिया है, उन्होंने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने हेतु चिकित्सकों की हड़ताल रुकवाने वाला कदम उठाया है। विज ने ट्वीट कर आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, यह अधिनियम लागू होने के बाद अब स्वास्थ्यकर्मी अगले 6 महीने तक हड़ताल या धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। सरकार ने कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया है ताकि कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर असर ना पड़े।
यह ध्यान देने की बात थी कि, एक तरफ हरियाणा में जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने हड़ताल पर चले जाने की तैयारी कर ली..इन्होंने राज्य सरकार को और फजीहत में डाल दिया होता, ऐसे में सरकार ने आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम (ESMA) लागू करने का फैसला किया। अब अगले 6 महीने तक स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। मंत्री विज का कहना है कि, यह कदम करोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण उठाया गया है।

बताते चलें कि, मंगलवार को हरियाणा में राज्य में चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर ओपीडी सेवाएं बंद रखीं। इसकी वजह से कई जगहों पर मरीज अस्पताल से निराश होकर लौट गए।