‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ की अवधि 10 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है. नए नियम 10 फरवरी 2022 की सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगे. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने बाजार और मॉल को लेकर भी नए आदेश जारी किए हैं. प्रदेश में मॉल और बाज़ार शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.
बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के साथ ही प्रतिबंध हटने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हरियाणा में भी कोरोना की रफ्तार कम होने पर अब एक बार फिर से स्कूल खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है.
एक फरवरी से फिर से खोल दिए जाएंगे स्कूल
राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि हरियाणा में एक फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने एक ट्वीट में कहा, “हरियाणा सरकार ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है.” वहीं उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार 15 फरवरी के बाद कक्षा एक से नौंवी तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने पर विचार करेगी.
उन्होंने कहा, “लगभग 75% स्कूली बच्चों को टीके की पहली खुराक मिल गई है, इसलिए (कोविड) रिस्क फैक्टर काफी कम है.” हालांकि, उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करना होगा. छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प भी रहेगा.