सरकार के आदेशों के तहत दस दिन पहले ही किशोरों के कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत छुट्टी होने के बावजूद शिक्षा विभाग के आदेशों के तहत राजकीय व निजी स्कूलों में नौंवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बुलाकर उनका टीकाकरण किया गया था। अब स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में नहीं घर-घर जाकर किशोराें को टीका लगाने का कार्य करेगा। यह कार्य आज से शुरू होगा। बता दें कि पूरे जिले में जिला प्रशासन ने कुल 60 हजार किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
इस लक्ष्य के तहत पूरे जिले में अभी तक कुल 40 हजार से अधिक किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 60 प्रतिशत तक कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में तो 95 प्रतिशत तक टीकाकरण का कार्य पूरा किया गया है। जबकि अभी 40 से 45 प्रतिशत तक निजी स्कूलों में पढ़ रहे किशोरों का टीकाकरण किया जाना बाकी है।