हरियाणा सरकार ने लगाई पाबंदियां, कई जिले में सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद होंगे

Parmod Kumar

0
540

कोरोनावायरस के नए और पुराने वैरिएंट का प्रकोप बढ़ने पर हरियाणा सरकार सख्त पाबंदियां लगाते जा रही है। आज सरकार की ओर से कहा गया कि, राज्य में छह और जिले- करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर- को ग्रुप ‘ए’ में शामिल किया गया है, ताकि सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद हो सकें।

दफ्तरों में अब 50% स्टाफ ही आएगा

प्रशासनिक आदेश में आज कहा गया कि, अब हरियाणा के प्रमुख जिलों में सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे। इन जिलों में करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर शामिल हैं। इनके अलावा अंबाला और चंडीगढ़ में भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।

सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा

सरकार की ओर से हरियाणा के सभी स्कूलों (सरकारी और प्राइवेट) में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। कल इस बारे में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने ज़िला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। इस बाबत यह भी कहा गया कि, बच्चों के लिए आॅनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कराएंगे।

10 जनवरी से पहले पूरी होगी ड्राइव

स्वास्थ्य मंत्री ​अनिल विज ने कहा कि, हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में जाकर 15 से 18 साल तक के सभी किशोरों को कोरोना-रोधी टीका लगाएंगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले ही सभी किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जाए।”