हरियाणा सरकार कर रही युवाओं से विश्वासघात कैथल में रणदीप सुरेजवाला ने ग्रुप D भर्ती परिणाम पर उठाए सवाल

Parmod Kumar

0
51

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुरुक्षेत्र लोकसभा से गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी व युवा कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने किसान भवन पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार 10 साल से सत्ता में है। आखिरी बार ग्रुप-D की भर्ती साल 2018 में जींद उपचुनाव से ठीक पहले कर खूब वाहवाही लूटने का प्रयास हुआ। लगभग 4000 बच्चों ने नौकरी ज्वाईन ही नहीं की क्योंकि पीएचडी, एमए और इंजीनियर्स को सीवरेज मैन, कुक, वॉशरमैन इत्यादि पदों पर लगा दिया गया था।

सुरजेवाला ने कहा कि 2018 के बाद फिर पांच साल तक ग्रुप D की एक भर्ती भी नहीं की गई। युवा धक्के खाते रहे, बिलखते रहे, ‘‘डंकी रूट’’ से विदेश जाने को मजबूर होते रहे, पर भाजपा-जजपा ने एक नहीं सुनी। एक बार फिर संसद और विधानसभा के आम चुनाव से ठीक पहले हरियाणा के युवाओं को बहकाने और भटकाने का आजमाया हुआ तरीका भाजपा-जजपा सरकार ने ‘‘शकुनि की चौपड़’’ की तरह फैलाया है। 13 और 14 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की घोषणा व कोड ऑफ कंडक्ट संभावित है।

ग्रुप D का यह पूरा रिज़ल्ट भ्रामक, त्रुटिपूर्ण व दोषपूर्ण है। एक बार फिर आनन-फानन में बच्चों को ज्वाईन करवा लिया जाएगा, पूरा मामला कोर्ट-कचहरी के चक्कर में उलझवा दिया जाएगा, व धीरे-धीरे ‘डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन’ व अन्य कमियाँ बताकर बच्चों को नौकरी से निकलवा दिया जाएगा। जो लोग भर्ती हो गए, वह भी कोर्ट में उलझते रहेंगे, और जो दस लाख के करीब बच्चे गलत रिज़ल्ट निकालने के कारण रह गए, वह भी कोर्ट के चक्कर में उलझते रहेंगे। भाजपा-जजपा सरकार इस पूरे मामले में नौकरियों को लगाने की झूठी वाहवाही लूटती रहेगी तथा युवाओं की आँखों पर पर्दा डालती रहेगी।