हरियाणा सरकार बेच रही है गेहूं का बीज, 40 किलो के बैग के लिए किसानों को देने होंगे हज़ार रुपये।

Parmod Kumar

0
787

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) की ओर से रबी फसलों के लिए मेले के आयोजन के बाद भी बीजों की बिक्री जारी है. इस समय विश्वविद्यालय में गेहूं, चना व जौ की फसलों के फाउंडेशन व सर्टिफाइड बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज ने दी है. किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीज बिक्री केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर स्थित किसान सेवा केंद्र व गेट नंबर-3 के लुदास रोड स्थित फार्म निदेशालय के बिक्री कांउटर पर उपलब्ध होंगे.

काम्बोज ने बताया कि किसान किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बीज खरीद सकते हैं. उन्होंने किसानों (Farmers) से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणित बीजों को निर्धारित समयावधि में किसी भी कार्यदिवस पर खरीद सकते हैं.

इन किस्मों के बीज हैं उपलब्ध

विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में गेहूं, चना और जौ की विभिन्न किस्मों के बीज (wheat seed) उपलब्ध हैं. इस समय बीज बिक्री केंद्र पर चने का एचसी-5 और एचसी-1 का फाउंडेशन बीज 10 किलोग्राम की पैकिंग में 1200 रूपये के प्रति बैग के हिसाब से उपलब्ध है.

इसी तरह गेहूं की एचडी-3226, एचडी-3086 व एचडी-2967 फाउंउेशन बीज 40 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध है. इसमें से एचडी-3226 व एचडी-3086 की प्रति बैग कीमत 1680 रुपये जबकि एचडी-2967 प्रति बैग की कीमत 1350 रुपये निर्धारित की गई है.

गेहूं की डब्लयू एच-1105, डब्लयू एच-1124, एचडी-3226 व एचडी-3086 किस्मों का सर्टिफाइड बीज 40 किलोग्राम प्रति बैग 950 रुपये के हिसाब से उपलब्ध है. जबकि जौ की बीएच-946 किस्म के बीज (barley seed) का 35 किलोग्राम का बैग 630 रुपये में मौजूद है.

हरियाणा सरकार भी बेच रही गेहूं का बीज

हैफेड के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान रबी सीजन के दौरान किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले प्रमाणित गेहूं का बीज रियायती दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. हैफेड ने 58218 क्विंटल बीज तैयार किया है. यह बीज हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा निर्धारित 1,000 रुपये प्रति 40 किलो बैग की दर से किसानों को दिया जाएगा.

राज्य में सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के आउटलेट्स पर हैफेड के ब्रांड गेहूं की वैरायटी डब्लूएच-1105, एचडी-3086, एचडी-2967, एचडी-3226 और डब्लूएच-1124 बिक्री के लिए उपलब्ध है.

हैफेड ने गनौर में 4 टन प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता के साथ अपना बीज प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया है. किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे गेंहू का प्रमाणित बीज राज्य सरकार की सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के बिक्री केंद्रों से खरीदें ताकि उनकी फसल का उत्पादन बेहतर हो.