हरियाणा सरकार ने राम रहीम से कुछ लोगों की मुलाकात करवाने पर महम डीएसपी को सस्पेंड किया।

Parmod Kumar

0
361

साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से कुछ निजी लोगों की विशेष मुलाकात कराने पर महम डीएसपी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बीमार अवस्था में एम्स ले जाया गया था, जिसके सुरक्षा इंचार्ज डीएसपी ने वापस आते समय कुछ निजी लोगों से डेरा प्रमुख की रास्ते में मुलाकात कराई थी। इस पर जब जानकारी पुलिस विभाग को मिली तो डीजीपी ने शुरुआती जांच कराने के बाद सरकार की मंजूरी से महम डीएसपी को सस्पेंड कर अब विभागीय जांच शुरू कर दी है। जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। क्योंकि जेल से बाहर गए कैदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। उन्होंने नियम को तोड़कर ऐसा काम किया है। इसलिए कार्रवाई की गई है।