हरियाणा में सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर अगले महीने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करेगी

Parmod Kumar

0
765

हरियाणा सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर अगले महीने राज्य स्तरीय ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करेगी। इस आयोजन के तहत 5 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज पंचकूला में आयोजित एक बैठक में इसकी जानकारी दी गई। खेल राज्यमंत्री ने कहा कि, इस आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आएंगे।
उन्होंने कहा कि, हमारे यहां ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम हर साल आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2021 को गुरुग्राम में राज्य स्तरीय ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा, जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मंत्री बोले कि, ‘रन फॉर यूनिटी’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह युवाओं को एकजुटता की भावना का संदेश देगी और राष्ट्र के प्रति समर्पण को भी मजबूती देगी। उन्होंने कहा कि, जिला स्तर पर भी इस आयोजन का असर दिखेगा, इसमें अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग ले सकें…सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस ‘रन फॉर यूनिटी’ में 5 किलोमीटर की दौड़ में हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं।
खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की योजना हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि, हमारे यहां खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की योजना को ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जल्द ही इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, देश में हरियाणा की खेल नीति की सराहना हो रही है और खिलाड़ी भी मैडल लेकर इस खेल नीति की सार्थकता सिद्ध कर रहे हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है।