हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने 3 आईपीएस और 28 एचपीएस अधिकारियों (IPS and HPS Officers) के तबादले (Transfer) के आदेश जारी किए हैं. आईपीएस नीतिश अग्रवाल को जींद का अतिरिक्त एसपी, आईपीएस विक्रांत भूषण को झज्जर का अतिरिक्त एसपी और आईपीएस उपासना को सोनीपत का एडिशनल एसपी नियुक्त किया है.
इसी प्रकार, डीएसपी मुनीष को बल्लभगढ़, जीतेंद्र कुमार नारनौल, सुरेश कुमार एसीपी गुरुग्राम, सतीश कुमर झीरका, सतेंद्र कुमार एसवीबी, देशराज को बाढ़ड़ा, अनिल कुमार को विजिलेंस, राज सिंह एचएपी हिसार, रविंद्र कुमार को डीएसपी रोहतक, सज्जन सिंह होडल, जुगल किशोर को नारनौंद और राज सिंह को डीएसपी हांसी नियुक्त किया है.
देवेंद्र कुमार को एसीपी फरीदाबाद लगाया
वहीं डीएसपी रविंद्र को मधुबन, मौजी राम को भौंडसी, भगत राम को सुनारिया, डीएसपी अर्शदीप को पंचकूला, अमरजीत सिंह को आईआरबी भौंडसी, दलीप सिंह को मानेसर, रमेश कुमार को एचपीयू, गोरखपाल राणा को सीआईडी, दिनेश यादव को पंचकूला, चंद्रपाल को एचएपी अंबाला, सुनीत कुमार सुनारियां, विजय पाल मधुबन, अनिल कुमार एससीबी, ओमप्रकाश को अंबाला, संदीप सिंह, एससीबी, देवेंद्र कुमार को एसीपी फरीदाबाद लगाया है.
7 IAS और 10 HCS अधिकारियों के भी तबादले
बत दें कि सरकार ने सात आईएएस और 10 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किया है. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, खान एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक और सचिव मो. शाइन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है. सहकारिता विभाग के सचिव ए श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हैफेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है.
वहीं, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार को हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है, पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरणदीप कौर बराड़ को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभाग का निदेशक व विशेष सचिव, सैनिक एवं अर्द्घ सैनिक कल्याण विभाग का निदेशक व विशेष सचिव और हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड, पंचकूला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.