रक्षाबंधन पर खट्टर सरकार ने हरियाणा की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी जा रही है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का उपहार दिया जाएगा.
रक्षाबंधन पर एक दिन के लिए 12 से 15 साल के बच्चें के साथ महिलाएं मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी. मूलचंद ने कहा कोविड प्रोटोकॉल का मुफ्त यात्रा में पालन करना होगा.
90 फीसदी बसे अब चलने लगीं
मूलचंद शर्मा ने कहा कोविड कि चलते परिवहन व्यवस्था में दिक्कत थी. अब 90 फीसदी बसें सड़क पर चल रही है. उन्होंने कहा अभी वॉल्वो में लोग कम सफ़र कर रहें हैं, लेकिन जिन रूट पर यात्री है, उन जगहों पर वॉल्वो चलाई जा रही है. रोहतक हिसार फरीदाबाद और जयपुर के लिए वॉल्वो बस चलाने का कोई फैसला नहीं किया है. उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. अलीगढ़ रुट पर परमिट में कुछ समस्या आ रही है, इसको लेकर मैं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री से आज बात करूंगा.
तीज, रक्षा पर्व के लिए रोडवेज की अलग से तैयारी
वहीं तीज और रक्षाबंधन पर्व के लिए रोडवेज ने अलग से तैयारी की है. पानीपत जिले की बात करें तो यहां 15 अतिरिक्त बसें तैयार रहेंगी. इसके साथ ही बस स्टैंड परिसर में दस से अधिक कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है. कोरोना की दूसरी लहर खत्म के बाद अब रोडवेज की बसों का चक्का चलने लगा है. गाड़ियों के रूट बढ़ा दिए गए हैं. पुराने रूट भी खोले जा रहे हैं.
कोरोना काल में रोडवेज को बड़ा नुकसान
पानीपत में अब 132 बसों का संचालन किया जा रहा है. दिल्ली के लिए 25 की जगह 30, चंडीगढ़ में रोजाना 12 बसों को रवाना किया जाएगा. इसे पहले दस बसें वहां रवाना होती थीं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रोडवेज को काफी नुकसान हुआ है. आम यात्री भी प्रभावित हुए हैं. जिन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक जाना होता है, उनके लिए साधन बंद हो गए. इस वजह से निजी वाहनों की संख्या बढ़ गईं. अवैध बसों का संचालन शुरू हो गया.
बसों का संचालन बढ़ा
हालांकि अब अवैध बसों के चालान किए जा रहे हैं, लेकिन ये बसें अब सामान्य हो गई हैं. हरियाणा रोडवेज का जब से संचालन शुरू हुआ है, तब से धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ रही है. श्रावन मास में हरिद्वार जा रहे हैं श्रद्धालु. इस वजह से वहां के लिए भी बसों का फेरा बढ़ा दिया गया है.