हरियाणा सरकार की नई योजना: हरा चारा गौशाला को बेचने पर 10 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलेगा अनुदान

Parmod Kumar

0
610

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में चारा की कमी को देखते हुए एक नई योजना चलाई है। इस योजना के तहत किसान को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। किसान को योजना का लाभ लेने के लिए अपने हरे चारे को गौशाला में बेचना होगा। चारा का तय भाव के अनुसार दाम अलग से मिलेगा और सरकार द्वारा प्रति एकड़ 10 हजार रुपए अनुदान भी दिया जाएगा। सहायक तकनीकी प्रबंधक सतबीर सिंह ने बताया कि अबकी बार हरियाणा सरकार की तरफ से गौशाला को हरा चारा बेचने पर प्रति एकड़ 10000 रुपये अनुदान दिया जाएगा। एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक लाभ ले सकेगा। किसान को चारा बेचने के लिए गौशाला के प्रबधंक के साथ सहमति मूल्य पर चारा बेचने के लिए अनुबंध करना होगा। सरकार ने यह स्कीम गौशाला में चारा की किल्लत को देखते हुए चलाई है।