Blast in Harda डिजिटल डेस्क, हरदा। मंगलवार को हरदा के मगरधा रोड स्थित एक पटाख फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। एक के बाद एक हुए बम धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। बताया गया कि फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए बारूद रखा था, जिसके संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की आशंका है। हालांकि आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।
हरदा में हुए इस हादसे से 9 वर्ष पूर्व झाबुआ जिले के पेटलाव में हुए पटाखा विस्फाेट की यादों को ताजा कर दिया है। जिसमें 79 लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी थी और 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे
मामला 12 सितंबर 2015 का है। जहां सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह विस्फोट मकान में अवैध रूप से रखी जिलेटिन राड़े और डेटोनेटर के चलते हुआ था। हादसे में चारों ओर लाशों का ढेर लग गया था। इसमें मुख आरोपित पेटलावद निवासी राजेंद्र कांसवा को बनाया गया था, जिसकी भी इस विस्फोट में मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री को विरोध का कीन पड़ा था सामना
बता दे कि इस विस्फोट की गूंज प्रदेश सहित देश-विदेश में भी गूंजी थी। जिसमें तत्कालिन प्रशासन और मुख्यमंत्री को जनता के विरोध के चलते 3 दिन तक पेटलावद क्षेत्र में प्रवास भी करना पड़ा था।