इस सरकारी स्कीम में मात्र 36 रुपये के निवेश पर मिल रहा 2 लाख रुपये का लाभ जानिए डिटेल्स

Parmod Kumar

0
29

आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। भारत सरकार की इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है। गौर करने वाली बात है कि आज के समय देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इन लोगों के साथ अगर किसी प्रकार का हादसा हो जाए। इस स्थिति में इनके परिवार के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में जीवन में गुजर बसर करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए भारत सरकार देश में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जीवन बीमा कवर के साथ जोड़ रही है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2015 में की थी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। वहीं इस स्कीम में आवेदन की अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको सालाना 436 रुपये के प्रीमियम को भरना होता है। ऐसे में आपको हर महीने करीब 36 रुपये की बचत करनी होती है। इस स्कीम के अंतर्गत आपको दो लाख रुपये के जीवन बीमा कवर का लाभ मिलता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि 25 से लेकर 31 मई के बीच ऑटो डेबिट माध्यम से अपने आप कट जाती है। इस योजना की अवधि 1 जून से लेकर 31 मई के बीच होती है।

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है।