हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना से पैदा हुए भयावत हालात से निपटने के अब दो ही तरीके हैं,पहला- लॉकडाउन और दूसरा- सख्ती। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन वाला तरीका नहीं अपनाना चाहती, ताकिलोगों की रोजी रोटी चलती रहे। ऐसे में अब सख्ती का ही विकल्प बचता है। उन्होंने कहा कि सख्ती से लोगों में नाराजगीबढ़ेगी, सरकार उसे झेलने को तैयार है पर हम लाशों की ढेर नहीं देख सकते।
हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 5,858 नए केस सामने आए हैं। फिलहाल प्रदेश में 30 हजार से ज्यादाकोरोना के ऐक्टिव केस हैं।