हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई उन बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं मिलेगा

Parmod Kumar

0
274

हरियाणा सरकार 15 से 18 साल आयुवर्ग को टीनेजर्स को कोरोना-वैक्सीन लगाने की भरसक कोशिश कर रही है। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव, घर-घर जा रही हैं। हालांकि, फिर भी कुछ लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चेताया है। विज ने कहा है कि, जिन 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों ने वैक्सीन नहीं लगवाई, उनको स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा, “सूबे में बच्चों के माता-पिता से मेरा अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की कोरोनावायरस से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीका लगवाएं। सिर्फ स्कूली ही नहीं, बल्कि सभी बच्चे वैक्सीन लगवाएं।” स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 15 से 18 साल तक के बच्चों और उनके अभिभावकों को जल्द से जल्द वैक्सीन के डोज लेने की अपील की।
मंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी बच्चे जल्द से जल्द अपनी कोविड डोज़ लगवाएं अन्यथा जब स्कूल खुलेंगे तो डोज़ ना लगवाने वाले बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

वैक्सीनेशन में राष्ट्रीय औसत से आगे है हरियाणा

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में ज्यादातर लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की केंद्र सरकार द्वारा सराहना की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को स्वास्थ्य संसाधन मजबूत करने के लिए भेजी गई राशि का सही उपयोग करने पर हरियाणा की तारीफ की। बताया गया कि, वैक्सीन लगाने के मामले में राष्ट्रीय औसत से अधिक पर्सेंटेज वाले राज्यों में हरियाणा भी शुमार है। और, 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों को वैक्सीन लगाने के मामले में भी हरियाणा राज्य राष्ट्रीय औसत से आगे रहने वाले राज्यों में शामिल है।