हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताए सभी जिलों के आंकड़े, कि सबसे ज्यादा वैक्सीन बच्चों को कहां लगी

Parmod Kumar

0
679

देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के टीनेजर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि, पहले दिन उनके राज्य में कितने टीनेजर्स को वैक्सीन लगी। विज के मुताबिक, कल 15 से 18 वर्ष की आयु के 54979 टीनेजर्स को वैक्सीन दी गई, जिसमें सबसे अधिक पानीपत में 8062 टीनेजर्स को वैक्सीन लगायी गई। इसके बाद दूसरे नंबर पर अंबाला रहा, जहां टीनेजर्स को 7612 डोज दिए गए।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है​ कि, उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक है। विज ने कहा, ‘हरियाणा में हम 98% लोगों को कोरोना की पहली डोज़ और लगभग 71% लोगों को दूसरी डोज़ लगा चुके हैं।’ बकौल विज, 10 जनवरी से हेल्थ स्टाफ, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने टीनेजर्स को वैक्सीन लगाए जाने के आंकड़े देते हुए बताया कि भिवानी में कल 989 डोज दिए गए। वहीं, चरखी दादरी में 2133 बच्चों को, फरीदाबाद में 1954 बच्चों को, फतेहाबाद में 335 बच्चों को, गुड़गांव में 4751 बच्चों को, हिसार में 7012 बच्चों को, झज्जर में 386 बच्चों को, जींद में 537 बच्चों को कोवै​क्सीन के टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कैथल में 1409 बच्चों को, करनाल में 4222 बच्चों को, कुरुक्षेत्र में 424 बच्चों को, महेंद्रगढ़ में 1215 बच्चों को, नुह में 266 बच्चों को, पलवल में 5093 बच्चों को, पंचकूला में 934 बच्चों को, रेवाड़ी में 1560 बच्चों को, रोहतक में 702 बच्चों को, सिरसा में 601 बच्चों को, सोनीपत में 1244 बच्चो को और यमुनानगर में 3538 बच्चों को कोवाक्सिन का टीका लगाया गया।