हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी।

Parmod Kumar

0
442

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कुछ अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि सीएम खट्टर को खुश करने के लिए उनके ही विभाग के कामकाज में बाधा डालकर कुछ अधिकारी गंदा खेल खेल रहे हैं. अनिल विज का आरोप है कि अधिकारी उनके विभाग के कामकाज में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि उनके खिलाफ काम करने वाले अधिकारी अपनी हरकतों से ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके और सीएम के बीच में सब कुछ सही नहीं है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ हैं. उन्हें लगता है कि कामकाज में रोड़े अटकाकर सीएम खुश हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये साफ कर दिया कि उनकी सीएम के साथ अच्छी दोस्ती है. इसलिए अधिकारी उनके कामकाज में बाधा डालने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें.

अधिकारियों को अनिल विज की चेतावनी

 

‘मैं और सीएम खट्टर एक दूसरे के खिलाफ नहीं’

अनिल विज ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्हें इसका बहुत ही भारी खामियाजा भुगतना होगा. अनिल विज ने उन अधिकारियों को सख्त तेवर दिखाए हैं जो उन्हें और सीएम खट्टर को एक दूसरे के खिलाफ समझते हैं. बता दें कि अनिल विज के पास गृह , स्वास्थ्य, शहरी निकाय और तकनीकी शिक्षा जैसे विभाग हैं. इन विभागों की जनता के पर्ति सीदी जवाबदेही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अनिल विज खुद बीमार थे लेकिन फिर भी ऑक्सजीन लगाकर सचिवालय पहुंचते थे.