कांग्रेस शासित पंजाब में हुए नेतृत्व बदलाव पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री बदलने के फैसले को ‘कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी चाल’ बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह कदम ‘पाकिस्तान समर्थक’ नवजोत सिंह सिद्धू को सत्ता में लाने के लिए उठाया गया है. पंजाब में महीनों से चली आ रही सियासी उठा पटक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया था.
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान समर्थक और पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान और जावेद बाजवा पाक सेना प्रमुख नवजोत सिद्धू और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें.’
साथ ही विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को राष्ट्रवादी बताया है और कहा है कि रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें हटाया गया है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रवादी ताकतों से एकजुट होने की अपील की है. एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने लिखा, ‘राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया. पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए.’
कैप्टन भी लगा चुके हैं आरोप
इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद सिंह ने सिद्धू को राष्ट्रविरोधी बता दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि वे उनका विरोध करेंगे. इंडिया टुडे के अनुसार, सिंह ने कहा, ‘मैं कभी भी उस आदमी को आने नहीं दूंगा. वो एक राष्ट्रविरोधी तत्व है. मैं उन्हें नहीं आने दूंगा. वे पाकिस्तान के साथ काफी मिले हुए हैं.’ इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘उनके (सिद्धू) के पास लोगों का समर्थन नहीं है. जब समय आएगा आप देखेंगे. हां, विधायक हैं, क्योंकि ज्यादातर विधायक जो दिल्ली चाहता वो करते हैं और वे मेरे घर पर बैठे हुए होते अगर उन्हें लगता कि दिल्ली यही चाहती है.’