हरियाणा में बीते दिनों किसानों का उग्र रूप देखने को मिला था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प हुई थी और लाठी चार्ज के साथ ही वाटर कैनन का इस्तेमाल भी हुआ था। अब गांधी जयंती के दिन किसान आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के एक ट्वीट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। अनिल विज ने लिखा, किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है । महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती । किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें ।
बाघ ने बुजुर्ग की जान ली, हाल के दिनों में चौथा शिकार
ऊटीः मसिनागुडी के समीप एक बाघ ने एक 85 वर्षीय चरवाहे की जान ले ली। पुलिस और वनविभाग ने मिलकर आदमखोर हो चुके बाघ को घेरा और गोली मार दी है। हाल के दिनों में चार चरवाहे बाघ का शिकार बने हैं। नीलगिरि जिले में मसिनागुडी के आसपास का क्षेत्र मुदुमालाइ टाइगर रिजर्व में आता है। ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इलाके में बाघ के पैरों निशान भी पाए गए हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला और मोतीचूर रेंज खुली
हरिद्वारः राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज व मोतीचूर रेंज का गेट सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। हर साल यह गेट 15 नवंबर से खोले जाते थे। लेकिन, इस बार डेढ़ माह पहले ही गेट खोल दिया गया। पहले दिन पार्क में जंगल सफारी के लिए 52 सैलानी पहुंचे। इस मौके पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आई नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की फ्लैग बेटन को ग्रहण करने के साथ ही सभी को बाघ व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिह ने कहा कि बरसात के दौरान जो भी ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें समय रहते दुरुस्त करा लिया गया है।
केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू, पहले दिन 100 श्रद्धालु पहुंचे धाम
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के लिए पहले दिन छह कंपनियों ने उड़ान शुरू कर दी है। पहले दिन 100 से अधिक श्रद्धालु हेलीकाप्टर से धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए। हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के पास ई-पास होना अनिवार्य है। शुक्रवार को कुल 796 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।