हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मंगलवार को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. विज को सांस लेने में तकलीफ के कारण एम्स में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनकी जांच चल रही है. चेकअप के बाद ही डॉक्टर कुछ बताने की बात कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनको मंगलवार की सुबह अचानक से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई. एम्स पहुंचने पर वहां संस्थान के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में इलाज चल रहा है. फिलहाल उन्हें वहां प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के अनुसार अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में अनिल विज को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य कारणों के चलते वे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे. ऐसा पहली बार हुआ था कि अनिल विज विधायक बनने के बाद विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए. विज का विधायक के नाते अब तक सभी सत्र में पूरी हाजिरी का रिकॉर्ड था.