हरियाणा IPS सुसाइड केस: गनमैन पर जबरन वसूली का केस दर्ज, पीड़ित शराब ठेकेदार बोला-ठेकों में भाऊ गैंग का हिस्सा

parmodkumar

0
16

आईजी के सुरक्षा कर्मी सुशील कुमार के खिलाफ जबरन वसूली का आरोपी लगाने वाले शराब ठेकेदार के बयानों से नया खुलासा हुआ है। ठेकेदार का कहना है कि उससे कई बदमाशों ने फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस कारण पुलिस की तरफ से उसे सुरक्षा मिली हुई है। हिमांशु भाऊ गैंग के कई साथियों ने शराब के ठेको में हिस्सा डाला हुआ है। इस कारण उसे जान का खतरा बना रहता है। अर्बन एस्टेट थाने में आरोपी पुलिसकर्मी सुशील कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 के तहत जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया है।

अर्बन एस्टेट थाने में 6 अक्तूबर को दर्ज एफआईआर में शराब ठेकेदार ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कई दिन पहले एक पुलिस कर्मचारी जिसने अपना नाम सुशील बतलाया। उसने जून माह में आईजी के ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया। साथ ही अपने आप को आईजी का खास आदमी बताया। उसे धमकी दी कि अगर रोहतक में शराब का काम करना है तो आईजी को मंथली देनी पड़ेगी। नहीं तो शराब तस्करी के केस दर्ज करवा देंगे। फिर एक दिन उसका फोन आया की यह काम करना है।

9 जुलाई को उसने पुलिसकर्मी को सेक्टर-1 स्थित कार्यालय की लोकेशन भेजी। साथ ही अपने साथी जय भगवान को भी बुला लिया था। कार्यालय में सुशील ने ढाई लाख रुपये मंथली मांगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने पुलिसकर्मी को बताया कि कारोबार में प्रतिस्पर्धा व बदमाशों का खतरा बना रहता है। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने उसके ऊपर पूरा दबाव बनाया। बोला, आईजी पूरी सपोर्ट करेंगे। आप दोबारा आईजी से मिलने आ जाओ। इस कारण वह पुलिसकर्मी से बेहद परेशान हूं। शिकायतकर्ता ने उसे परेशान कर रखा है। पुलिस को दी शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज व वाइस रिकार्डिंग भी दी गई है।

आईजी ऑफिस रोहतक लिखा गया है आरोपी का पता

एफआईआर के अंदर पुलिस की तरफ से सुशील पुलिसकर्मी लिखा हुआ है। साथ ही पता आईजी आफिसर रोहतक लिखा हुआ है। खास बात यह है कि शराब ठेकेदार का नाम व पत्ता भी नहीं लिखा गया है। केवल यह बताया गया है कि उसका कार्यालय सेक्टर 1 में है।