जननायक चौधरी देवीलाल के पोते रवि सिंह चौटाला ने पीपली रैली के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है हरियाणा का गृह मंत्री अनिल विज खुद को गब्बर कहता है जबकि वह गब्बर नहीं नाटकबाज है एक नंबर का, उसको ये गब्बरी छोड़ देनी चाहिए, उसको पता ही नहीं है कि किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है, उसका फेलियर है, रवि चौटाला ने सड़कनामा से बातचीत करते हुए कहा कि किसान हमेशा से ही रैलियां करते हैं चाहे दिल्ली का रामलीला मैदान हो, चौधरी देवीलाल ने कहा था कि मैं पहले किसान हूं बाद में मुख्यमंत्री, इनेलो किसान के साथ खड़ी है, देखिये तीन अध्यादेश को लेकर भी बोले रवि सिंह चौटाला, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह