हरियाणा के ऐलनाबाद में गेहूं घोटाला, किसानों के करोड़ों डकार हुए रफू चक्कर!

Parmod Kumar

0
660
हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद में गेहूं खरीद को लेकर करोड़ों रूपये का घोटाला सामने आया है, आज किसान सिरसा के एसपी से मिलने पहुंचे, दरअसल मामला ये है किसानों ने ऐलनाबाद की कई फार्मों को सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं बेचीं थी, किसानों ने अपना रजिस्टर्ड भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर भी करवाया था लेकिन उसके बावजूद किसानों का गेहूं मार्किट कमेटी के अफसरों और खरीद एजेंसी के लोगों से मिलीभगत करके पंजाब में भेजा गया, अब उसकी पेमेंट अटक गयी है, किसानों ने बताया की उनको सरकारी एजेंसी को गेहूं बेचने के लिए बोला था लेकिन आढ़ती अफसरों से मिलकर गेहूं सरकार को न देकर कालाबाजारी करने के लिए पंजाब में ले गए, ऐसे में अब खरीद 36 हजार क्विंटल गेहूं का कोई रिकॉर्ड नहीं है, गेहूं का उत्पादन तो हुआ लेकिन गेहूं बाहर भेज दी अब पेमेंट मांगी तो आढ़ती भी रफू चक्कर हो गए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here