हरियाणा के कर्मशाना में घुसा टिड्डी दल का एक झुंड, किसानों ने ऐसे मारी टिड्डियां!

Parmod Kumar

0
2652
हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद खंड के गांव कर्मशाना में रात को टिड्डियों का एक दल घुस गया, दरअसल ये एक झुंड टिड्डियों के दल से अलग होकर हवा के रुख से भटक गया था, ये टिड्डियां राजस्थान के थालड़का में जैसी ही पहुंची, उस वक्त ही बॉर्डर पर बसे गांव कर्मशाना, मिठनपुरा और ढाणी शेरां के किसान खेतों में पहुंच गए थे, रात को हवा के रुख से टिड्डियों का एक झुंड जो भटक कर हरियाणा के गांव कर्मशाना में घुस गया, ये टिड्डियां जैसे ही खेतों में घुसी तो किसानों ने रात को कीटनाशक और दवा के छिड़काव से उनको काबू किया, इस दौरान काफी टिड्डियां खेतों में ही मार गिरायी, रात को कृषि विभाग के डीडीए डॉ बाबूलाल अपनी टीम के साथ कर्मशाना पहुंचे थे, रात को किसानों ने पहरा दिया और नजर भी रखी, कृषि अधिकारी डॉ बाबूलाल के मुताबिक एक झुंड हवा से भटककर कर्मशाना में आ गया था, उसको कंट्रोल किया गया है, हवा तेज होने के चलते टिड्डी दल अभी राजस्थान में है, इसके साथ कुछ ये भी पता चला है ये कुछ टिड्डियां पंजाब की तरफ भी गयी है, उनकी सही लोकेशन आज 10 बजे के बाद ही लग पायेगी, फिलहाल हरियाणा के सिरसा में खतरा टल गया है, देखिये ये हमारे विशेष सहयोगी कुलदीप मुंदलिया की ये रिपोर्ट.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here