हरियाणा के बिजली मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव लेकिन पत्नी, बेटा और पोती पॉजिटिव

EDITOR DESK

0
557

हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उनकी सेहत में बड़ा सुधर हुआ है, उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गयी है, लेकिन इस बीच खबर ये भी है उनकी पत्नी, बेटा और पोती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, आज चौधरी रणजीत सिंह ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है कि आप सब कि दुआयों से मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, मैं अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ, डॉक्टर्स ने कुछ दिन घर पर आराम करने की सलाह दी है, जिसके उपरांत जल्द ही आपके बीच नियमित विभागीय एवं जनसेवा के कार्यों के लिए मौजूद रहूँगा, उधर, इस ट्वीट के बाद उनके फैंस और समर्थकों में ख़ुशी है, क्योंकि जब से चौधरी साहब की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनके समर्थक काफी मायुश थे और बार बार व्हाट्सअप ग्रुप में मैसेज से उनका हाल चाल जानते थे, लेकिन आज उनमें ख़ुशी है. एडिटर डेस्क

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here