हरियाणा के साथ लगते राजस्थान के इलाके के गांव फेफाना में पिछले सात दिनों से किसानों का महापड़ाव चल रहा है, दरअसल मामला ये है कि राजस्थान सरकार ने इस फेफाना गांव में 4 मई को गेहूं की खरीद करने के आदेश दिए थे लेकिन यहां पर किसानों की मांग के बावजूद गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, इसी के चलते यहां पर किसानों ने कामरेड मंगेज चौधरी के नेतृत्व में धरना दे रखा है, आज धरने के सातवें दिन दो किसान जलघर की टंकी पर चढ़ गए, जब इसकी सुचना पुलिस को मिली तो गांव में पुलिस पहुंची और किसानों को नीचे आने की गुहार भी लगायी लेकिन किसान गेहूं की खरीद शुरू करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं, उधर, किसान नेता मंगेज चौधरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, इसके साथ राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग भी की है कि अधिकारी एयर कंडिशन रूम से बाहर निकलकर किसानों की आवाज को सुनें, अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं क्योंकि किसानों की गेहूं नहीं बिक रही है और जब किसान जैसे तैसे करके अपनी गेहूं नोहर की मंडी में ले भी जाता है तो वहां गेहूं रखने तक की जगह नहीं है, ऐसे में किसान क्या करे? बता दें, कि ये हरियाणा के साथ लगता इलाका है, हर बार यहां के किसान हरियाणा के खरीद केंद्र पर अपनी गेहूं बेचने के लिए आते रहे हैं मगर इस बार लॉक डाउन के चलते हरियाणा-राजस्थान की सीमा सील है ऐसे में किसानों ने यहां राजस्थान सरकार से किसानों की गेहूं खरीदने को लेकर आंदोलन शुरू किया हुआ है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
हरियाणा के साथ लगते इस गांव में नहीं हो रही थी गेहूं की खरीद, गुस्साए किसान पानी की टंकी पर चढ़े!
Parmod Kumar