हरियाणा में कारोबार करना हुआ मुश्किल, 3 से लुढ़कर 16 पर पहुंची रैंकिंग

BHAWANA GABA

0
495

फरीदाबाद अब प्रदेश में कारोबार स्थापित करना और उसे आगे बढ़ाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। दरअसल वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की नई रैंकिंग में हरियाणा को 16वीं रैंक मिली है। जबकि पिछले कुछ साल से हरियाणा तीसरे स्थान पर बना हुआ था। फरीदाबाद के उद्यमी इसे चिंताजनक बता रहे हैं। उनका कहना है कि बिजनेस को आसान बनाने के लिए सरकार ने बहुत सी सेवाओं को ऑनलाइन तो किया, लेकिन उन पर ठीक से काम नहीं हो पा रहा। उनका कहना है कि ईज ऑफ डूइंग में दूसरे प्रदेशों ने हमसे काफी बेहतर किया है। प्रदेश में इंडस्ट्रीज संबंधित समस्याओं के निवारण में सुधार करने की जरूरत है। पिछले कुछ समय से उद्योग संबंधित शिकायतों का निवारण समय पर नहीं हो रहा है। सरकार ने बहुत-सी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन कई बार पोर्टल बंद होने व अन्य समस्याओं के चलते काम नहीं पाता और उसके लिए ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कहने को इंडस्ट्रियल प्लॉटों को बेचने व ट्रांसफर करने की प्रक्रिया आसान है, लेकिन इसमें कागजी कार्रवाई इतनी जटिल हो गई है कि उद्यमियों को उसे पूरा करने में काफी दिक्कतें होती हैं। फैक्ट्री लाइसेंस की प्रक्रिया भी जटिल हो गई है। इसके अलावा उद्यमियों के लिए सब्सिडी पास हो जाती है, लेकिन वह समय पर जारी नहीं हो पाती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here