हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सिद्धू से कहा अलग-अलग पार्टियों में जाकर उन्हें खराब न करें, अपनी ही पार्टी बना ले।

Parmod Kumar

0
1147

पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की रार सार्वजनिक है। सिद्धू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की प्रशंसा में ट्वीट किया तो उनके आप में शामिल होने की चर्चा होने लगी। ऐसे में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सिद्धू को सलाह दी है कि वह अपनी पार्टी बना लें, बेहतर होगा।

अनिल विज ने सिद्धू के मामले में ट्वीट किया, ‘नवजोत सिंह सिद्धू बार बार दल बदलकर दूसरी पार्टियों में जा कर उनको को खराब करने की बजाए अच्छा है कि वह अपनी ही पार्टी बना लें।

‘मेरी सिद्धू को है राय’
वहीं इस मामले पर बात करते हुए अनिल विज ने आगे कहा कि सिद्धू कौन-सी पार्टी में जाएंगे और कौन-सी पार्टी में नहीं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन मेरी उनको राय है कि वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें। अच्छा ये है कि वो अलग से अपनी ही पार्टी बना लें।

सिद्धू ने किए थे आप की तारीफ में ट्वीट
दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की तारीफ की। सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे काम और दूरदर्शिता को पहचाना है, चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, ड्रग्स और किसानों के मुद्दे हों या बिजली संकट के मुद्दे जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था।’

पंजाब को आप ने बेहतर समझा’
सिद्धू ने कहा, ‘मैने जो पंजाब मॉडल पेश किया है, उसके बारे में भी आम आदमी पार्टी नेतृत्व बेहतर तरीके से समझता है कि पंजाब के अधिकारों के लिए वास्तव में कौन लड़ रहा है। सिद्धू के टवीट के बाद एक बार फिर उनके AAP में शामिल होने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।’

आप में जाने की चल रहीं अटकलें
अमरिंदर सिंह से खफा चल रहे सिद्धू के आप में जाने की अटकलें पहले भी लगती रही हैं। मंगलवार दोपहर को उनके एक ट्वीट के बाद इन अटकलों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि आप उनके विजन को हमेशा से समझती है। इसके बाद पंजाब का सियासी पारा अचानक चढ़ गया।