बनोंदी के टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक बजे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियारों से लैस दो कार सवार बदमाशों ने पहले तो टोल काटने को लेकर कर्मचारियों से मारपीट की और फिर टोल प्लाजा में रखे 3 सैंसर, कमरे के शीशे, फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामान तोड़ दिया। टोल संचालक का आरोप है कि बदमाश जाते हुए टोल से 1.80 लाख रुपये नकदी भी लूटकर भाग गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इस लूटपाट में करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
शहजादपुर थाना पुलिस ने टोल संचालक पानीपत निवासी देवेंद्र सिंह की तहरीर पर हमलावर नारायणगढ़ निवासी अंकुश, आकाश, हैप्पी सैनी पर लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एक्ट व बीएनएस में दंगा करने की धारा 191(3) व मारपीट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
टोल संचालक बोले कि आरोपी दोबारा टोल काटने पर भी धमकाकर गए
पुलिस को दी तहरीर में पानीपत के भापुरा गांव निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह और संजीव कुमार दोनों संचालक है। 13 दिसंबर की रात 1 बजे कर्मचारी हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी बनोंदी टोल प्लाजा पर थे। तभी अचानक दो से तीन गाड़ियां भरकर कुछ लोग टोल प्लाजा पर आ गए। जब कर्मचारी ने टोल की फीस मांगी तो बहस करने लगे। देखते ही कार में से हथियारों से लैस युवक कर्मचारी से मारपीट करने लगते हैं।
कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं तो बदमाश फिर भी पीछा नहीं छोड़ते, पीछे भागकर मारपीट करते हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वह टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करने के बाद 1.80 लाख रुपये की नकदी भी लूट कर ले गए।
टोल पर मारपीट व दंगा करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। नकदी लूट के मामले की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
















































