हरियाणा नगर निकाय वाइस चेयरमैन चुनाव: भाजपा ने कंवर पाल गुर्जर को भिवानी और सतीश नांदल को चरखी दादरी प्रभारी बनाया

Parmod Kumar

0
182

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 24 निकायों में अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की। अब पार्टी ने इन निकायों में वाइस चेयरमैन पद कब्जाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भिवानी नगर परिषद में वाइस चेयरमैन पद पर पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को प्रभारी बनाया है। भिवानी में 29 जुलाई को चुनाव है। भिवानी में भाजपा उम्मीदवार चेयरपर्सन का चुनाव हार गई थीं, परंतु नवनिर्वाचित उम्मीदवार चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो गई थीं। इसी प्रकार दादरी नगर परिषद के लिए भाजपा नेता सतीश नांदल को जिम्मेदारी दी गई है। सतीश नांदल रोहतक जिले के भाजपा नेता हैं और बहादुरगढ़ चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। बता दे कि प्रदेश में 19 जून को नगर निकाय चुनाव संपन्न हुए थे। नगर परिषद में कुल 456 पार्षद और नगर पालिका में 432 पार्षद चुने गए। प्रदेश में कुल 46 नगर निकायों में से 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकों में चयनित पार्षदों में से वाइस चैयरमैन बनाए जाने हैं।