हरियाणा नगर परिषद चुनाव: सिरसा में 12 मार्च को होगी मतगणना
हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद चुनाव की मतगणना 12 मार्च को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। चेयरमैन पद और पार्षद पद के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
मतगणना प्रक्रिया और तैयारियां
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद पद के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी, जहां प्रत्येक टेबल पर एक वार्ड के एक बूथ की ईवीएम मशीन के मतों की गणना की जाएगी। मतगणना कुल 16 राउंड में संपन्न होगी।
- पहले छह राउंड में 14 वार्डों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
- 11वें राउंड तक 28 वार्डों की मतगणना पूरी होगी।
- 16वें राउंड में 29, 30, 31 और 32 नंबर वार्डों की गणना पूरी होगी।
चेयरमैन पद के लिए 11वें राउंड तक सभी 143 बूथों की मतगणना पूरी हो जाएगी। इस बार सबसे अधिक मतदान केंद्र वार्ड नंबर 3 में (छह बूथ) और सबसे कम मतदान केंद्र वार्ड नंबर 23 में (तीन बूथ) बनाए गए थे।
मतगणना के दिन चुनावी एजेंटों को सुबह 7 बजे पहुंचना होगा, जबकि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की एंट्री सुबह 6 बजे से होगी।
मतगणना कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
नगर परिषद चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। इसी कड़ी में 8 मार्च को स्थानीय पंचायत भवन में मतगणना सुपरवाइजर और असिस्टेंट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि मतगणना एक अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतगणना कर्मियों से अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाने की अपील की।
प्रशिक्षण के दौरान ओवरऑल इंचार्ज पुनीत चावला ने मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना जरूरी है ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
ईवीएम मशीन से जुड़ी जानकारी दी गई
ईवीएम मास्टर ट्रेनर विक्की, अमरजीत और राहुल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के संचालन और मतगणना में उसकी भूमिका के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने तकनीकी पहलुओं और संभावित समस्याओं से निपटने के तरीके भी बताए।
प्रशासन की कोशिश है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रहे, जिससे चुनाव परिणामों को लेकर किसी तरह का संदेह न रहे।