हरियाणाः नायब सैनी सरकार ने 80 करोड़ रुपये में खरीदा नया हेलीकॉप्टर, इतने करोड़ है कीमत, CM सैनी ने वजह भी बताई

parmodkumar

0
8

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने नया उड़न खटौला खरीदा है. इस नए उड़न खटौले के लिए सरकार ने 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं. सोमवार को इसकी विधिवत पूचा अर्चना की गई और फिर सीएम नायब सैनी ने पानीपत और हिसार का दौरा किया.  उधर, नए हेलीकॉप्टर AIRBUS-H145-D3  की खरीद पर विपक्ष हमलावर हो गया.

सोमवार को हेलीकॉप्टर की पूजा करने के बाद रेवेन्यू एवं एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल से न्यूज़-18 से कहा कि हेलीकॉप्टर की जरूरत पिछले काफी समय से महसूस हो रही थी, क्योंकि पुराना हेलीकॉप्टर खराब हो चुका था. चुनाव की वजह से इसकी खरीद में भी कुछ देरी हुई है, लेकिन अब नया हेलीकॉप्टर आज खरीद लिया गया है और उसका मुहूर्त पूजन करके आगे बढ़ाया गया है.  विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट हो या अंबाला एयरपोर्ट दोनों एयरपोर्ट एक या दो महीने में ही शुरू हो जाएंगे. कुछ छोटी-मोटी कमी रह रही है, वह जल्द ही पूरी हो जाएगी

सीएम ने पानीपत में लिया जायजा

बीमा सखी योजना के लॉन्चिंग करने के लिए हरियाणा के पानीपत में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी नए हेलीकॉप्टर से पानीपत पहुंचे.  सीएम ने कहा कि सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है और प्रदेश के विकास के लिए काम आएगा और इससे विकास की गति बढ़ेगी और जनता से संपर्क बढ़ेगा.

क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री?

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से इस हेलीकॉप्टर के लिए काफी समय पहले ही खरीदने की योजना बनाई गई थी. वर्तमान में सरकार जिस हेलीकॉप्टर को इस्तेमाल कर रही है, वो सालों पुराना है. बीजेपी सरकार में नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि, पुराने हेलीकॉप्टर की वजह से काफी समस्या हो रही थी. ऐसे में पुराने हेलीकॉप्टर को बदलने के लिए साल भर पहले ही नए हेलीकॉप्टर के लिए ऑर्डर भेजा गया था.

उन्होंने कहा की अभी से हेलीकॉप्टर की कीमत को तय नहीं किया जा सकता है, जब पुराने हेलीकॉप्टर की बिक्री हो जाएगी, उसके बाद ही गणना के बाद इसकी सही लागत तय होगी. हालांकि, नए हेलीकॉप्टर को 80 करोड़ रुपये की लागत से खरीदने की बात कही गई है. पुराने हेलीकॉप्टर को 33 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा गया था.