हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो ने तस्करों से उगलवाए राज, रेलवे पार्सलों से बरामद किया भारी मात्रा में गांजा
सिरसा में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) सिरसा यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अब तक 157 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दिनांक 24 दिसंबर 2024 को सिरसा यूनिट ने फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास टॉप फैमिली ढाबा के पास एक कार (हुंडई वरना) से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (गांव वड़वा, थाना सिवानी) और देवीलाल (गांव खेड़ी वरखी, थाना अग्रोहा) के रूप में हुई।
रेलवे पार्सल से बरामद 132 किलोग्राम गांजा
पुलिस रिमांड के दौरान इन आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर HSNCB टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 132 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी गांजा को फर्नीचर में छिपाकर रेलवे पार्सल के माध्यम से मंगवाते थे। यह गांजा हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था।
आगे की कार्रवाई जारी
सिरसा यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सप्लायर की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
जनता से अपील
हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं पर भी नशे का व्यापार होता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत HSNCB के टोल-फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी।
नशा तस्करी पर रोक के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो की यह कार्रवाई प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए नशे के कारोबार को खत्म करने के अपने संकल्प को दोहराया है।