Haryana: बहादुरगढ़ में माइनर में कपड़ों में लिपटा मिला नवजात भ्रूण, मुंह का हिस्सा था गायब

parmodkumar

0
77

बहादुरगढ़ शहर में गुरुवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। शहर के बीचोंबीच से गुजर रही माइनर में कपड़ों में लिपटा एक नवजात भ्रूण मिला, जिसका मुंह का हिस्सा गायब था। इस खोज से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी सबसे पहले विकेश कुमार नामक एक प्लंबर ने दी, जो वाटर वर्क्स बहादुरगढ़ में कार्यरत हैं। विकेश ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे के आसपास माइनर के पास से गुजरते वक्त उनकी नजर कपड़ों में लिपटे भ्रूण पर पड़ी। उन्होंने तत्काल इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। विकेश ने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह बहुत ही डरावना दृश्य था। मैंने बिना देर किए पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और भ्रूण को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, भ्रूण 4-5 महीने का हो सकता है।