हरियाणा में प्रदूषण से मामूली राहत मिलने के बाद बुधवार को पहली से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी उपायुक्तों को छुट्टी को लेकर दिया अधिकार भी वापस ले लिया है। भविष्य में प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में शिक्षा विभाग ही इस पर फैसला लेगा। यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की गाइडलाइन के बाद लिया गया है।
वहीं, मंगलवार को हरियाणा में सिर्फ बहादुरगढ़ शहर की हवा खराब श्रेणी में रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 315 दर्ज किया गया। बाकी सात शहरों का एक्यूआई 200 से 300 रहा। इनमें गुरुग्राम का 289, सोनीपत 288, बल्लभगढ़ 286, भिवानी 227, फरीदाबाद 215 व पानीपत का 238 है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान ग्रैप-चार के नियमों में छूट देते हुए स्कूल व कॉलेज खोलने पर छूट दी थी। इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया था।