उचाना (जींद)-
पानीपत में बीमा सखी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जींद के उचाना उपमंडल के स्वयं सहायता समूह से दो हजार महिलाओं ने हिस्सा लिया। विधायक देवेंद्र अत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर देवेंद्र अत्री ने कहा कि सरकार ने इन तीन साल में 2 लाख बीमा सखी की नियुक्ति करेगी। 3 साल में ट्रेनिंग भी सरकार दिलवाएगी। इसके बाद एक एग्जाम देकर महिलाएं विकास अधिकारी भी बन सकती हैं। ये योजना महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए है। न्यूनतम योग्यता इसको लेकर 10वीं पास है।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इससे पहले हरियाणा से ही पानीपत की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया था। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ऋषिपाल ने बताया कि कार्यक्रम में जाने के लिए पूरा प्रबंधन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सरोज, सरिता, संतोष, मीना, पिंकी, पूनम, ज्योति, कमलेश, सुशीला, अंजू सहित अन्य महिलाएं द्वारा किया गया।