Harayana News-नशा मुक्ति टीम ने डबवाली में 16 नशा पीड़ितों की पहचान कर उपचार शुरू करवाया

parmodkumar

0
3

सिरसा। डबवाली में नशामुक्ति टीम ने मंगलवार को 16 नशा पीड़ितों का उपचार शुरू करवाया है। टीम ने गांव पाना में पांच, नीलियांवाली में पांच व मटदादू के छह नशा पीड़ित लोगों की पहचान की है। इनको टीम ने प्रोत्साहित किया। इसके बाद टीम ने नशा पीड़ितों को नागरिक अस्पताल डबवाली में काउंसिलिंग करवाई। काउंसिलिंग के बाद सभी का उपचार शुरू करवाया गया

टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुग्रीव सिंह ने बताया कि पीड़ितों में अधिकतर युवा है। ये चिट्टा और मेडिकल नशे करता हैं। इन लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशे की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है। टीम ने नागरिक अस्पताल डबवाली में मनोरोग विशेषज्ञ से भी मुलाकात कर इन गांवों में नशे की वजह से बढ़ते काला पीलिया व एचआईवी पॉजीटिव मरीजों के मार्गदर्शन एवं उपचार के बारे में जानकारी ली