Harayana News -दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, जानें किनका कटा टिकट और किन चेहरों को मिली जगह

parmodkumar

0
7

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए AAP ने अपनी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग के बाद बाकी बचे 38 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. आम आदमी पार्टी ने चारों लिस्ट में कुल 26 प्रत्याशी बदले हैं. इसमें 20 ऐसे हैं, जिनका सीधे तौर पर टिकट काटा गया है. वहीं, कुछ प्रत्याशियों की सीट बदली गई है और कुछ के परिवारजनों को मौका मिला है.

केजरीवाल इस सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. आतिशी यहां से साल 2020 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी.

रविवार को जारी प्रत्याशियों की चौथी सूची में दो सीटों पर सिर्फ फेरबदल किया गया है. इसमें कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक मदनलाल का टिकट काटकर, रविवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा उत्तम नगर से मौजूदा विधायक नरेश बालियान की जगह AAP ने उनकी पत्नी पूजा बालियान को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में पांच मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, कुल 70 सीटों में से 10 सीटों पर महिलाओं को पार्टी ने इस बार टिकट दिया है.

केजरीवाल ने एक्स पर दी जानकारी: आम आदमी पार्टी की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी की सूची जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा;”पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना ही सीएम का चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है केवल एक नीति है और केवल एक ही मिशन है, केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया? तो वह जवाब देंगे केजरीवाल को खूब गाली दी.”

नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल: केजरीवाल लगातार चौथी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है. जबिक, बीजेपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट देने की तैयारी में है.

इनका कटा पत्ता, इन नेताओं पर AAP को भरोसा:

विधानसभा सीट

इनका टिकट कटा

इनको टिकट मिला

कस्तूरबा नगरमदन लालरमेश पहलवान
उत्तम नगरनरेश बाल्यानपूजा
नरेला सीटशरद कुमारदिनेश भारद्वाज
तिमारपुरदिलीप पांडेयसुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगरपवन शर्मामुकेश गोयल
मुंडकाधर्मपाल लाकड़ाजसबीर कराला
चांदनी चौकप्रह्लाद साहनीपुरनदीप सिंह साहनी
मादीपुरगिरीश सोनीराखी बिड़लान
जनकपुरीराजेश ऋषिप्रवीण कुमार
बिजवासनभूपिंदर सिंह जूनसुरेंद्र भारद्वाज
पालमभावना गौड़जोगिंदर सिंह सोलंकी
जंगपुराप्रवीण कुमारमनीष सिसोदिया
देवलीप्रकाश जारवालप्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरीरोहित कुमारअंजना परचा
कृष्णा नगरएसके बग्गाविकास बग्गा
शाहदरारामनिवास गोयलजितेंद्र सिंह शंटी
मुस्तफाबादहाजी यूनुसआदिल अहमद खान
बुराड़ीऋतुराज झाअनिल झा
सीलमपुरअब्दुल रहमानचौधरी जुबैर अहमद
मटियालागुलाब सिंहसुमेश शौकीन