Haryana News – हरियाणा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए भूकंप की …”तीव्रता तीन के आसपास मापी गई है”

parmodkumar

0
198

 

हरियाणा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन के आसपास मापी गई है। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं आई है।हरियाणा के रोहतक और सांपला समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह भूकंप मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 53 मिनट पर आया था। लोगों का कहना है कि अचानक पंखे हिलने लगे और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था। गनीमत यह रही कि इस भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।  the sadaknama.com – parmodkumar ….