Haryana News: हरियाणा में एड्स पीड़ितों को दी ज रही 2250 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद: आरती राव

parmodkumar

0
11

चंडीगढ़: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत है। इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार द्वारा एड्स पीड़ितों के लिए निशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई सुविधा प्रदान करने के अलावा 11,325 मरीजों को 2250 रुपये मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में एड्स की बीमारी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से एड्स निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

ऐसे मरीजों की जानकारी भी हर हाल में गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि जागरूक बनकर ऐसी बीमारियों से लड़ने के लिए बचाव संबंधी सभी जानकारी रखें व आस-पास के लोगों को भी सचेत करें। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर विभाग की रीढ़ हैं, इनके बिना इस बीमारी से जुड़े जमीनी बदलाव संभव नहीं है।

जागरूकता से ही एड्स का बचाव संभव

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने कहा कि जागरूकता से ही एड्स का बचाव संभव है। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार एड्स पीड़ितों को दवा उपलब्ध करा रही है। इससे मरीज की बीमारी से लड़ने की क्षमता और आयु में वृद्धि हो रही है।