चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों को उनके रहने के लिए आवास आवंटित कर दिए गए है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को अभी तक आवास आवंटित नहीं किया गया था। अब उन्होंने सरकार से आवास के लिए आवेदन किया है। उन्होंने आवेदन में सेक्टर 7 में कोठी नंबर 70 देने की मांग की है। आपको बता दें कि यह कोठी नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को अलॉट हुई थी।
अब वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं है। इसलिए हुड्डा को यह कोठी खाली करनी होगी। अगर हुड्डा नेता विपक्ष होते तो कैबिनेट रैंक का दर्जा होने की वजह से उन्हें कोठी खाली नहीं करनी पड़ती। हालांकि, हुड्डा की तरफ से इसको लेकर कोई एतराज नहीं जताया गया है। हुड्डा ने कोठी को खाली करने के लिए सरकार से 15 दिन के समय की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष को मिलेगा रहने के लिए घर
हुड्डा के सरकारी आवास खाली करने की स्थिति में नए नेता प्रतिपक्ष को नया आवास दिया जाएगा। कैबिनेट रैंक के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर 3, सेक्टर 7, सेक्टर 16 और पंचकूला में सेक्टर 12ए में मंत्रियों के लिए आवास बनाए गए हैं। इनमें से किसी भी सेक्टर में नए नेता प्रतिपक्ष को आवास मिल सकता है। गौरतलब है कि नई सरकार का गठन होते ही हारे मंत्रियों ने अपने सरकारी आवास को तुरंत प्रभाव से खाली कर दिया था।













































